हरिद्वार में कांवड़ मेला चल रहा है, जहां कांवड़ियों का स्वागत हर कोई अपने अनुसार से कर रहा है, बीते दिनों जहां सरकार ने हरिद्वार में शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की थी, आज वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाए, विधायक उमेश कुमार ने लक्सर से हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान भरी और हरिद्वार में हरकी पैड़ी, भगवान शिव की मूर्ति के अलावा तमाम घाटों, राष्ट्रीय राजमार्ग और कांवड़ पटरी मार्ग पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर जनता की खुशहाली की कामना की।