टिहरी के घनसाली क्षेत्र एवं नैनीताल के अघौडा में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों के प्रति नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने टिहरी के घनसाली क्षेत्र एवं नैनीताल के अघौडा में हुई भीषण सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है, वहीं इन दुर्घटनाओं में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की हैं।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सहित अन्य धार्मिक यात्राएं चल रही थी तथा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते राज्य प्रवासी लोग पर्वतीय क्षेत्रों में अपने पैत्रिक गांवों में आ रहे हैं, ऐसे में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं गम्भीर विषय हैं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष यात्रा शुरु होते ही पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ती जाती हैं।

इन सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता प्रकट करते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये इसके पुख्ता उपाय किए  जाने चाहिए।

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री धामी से समय समय पर हुई सड़क हादसों में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार हेतु राज्य सरकार की तरफ से इंतजाम किए जाने की भी मांग की हैं।

यशपाल आर्य ने सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की आत्म की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि ईश्वर मृतकों का आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *