रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर पूजा अर्चना की, साथ ही रायपुर क्षेत्र की जनता की मंगलमय जीवन की कामना की, और बुजुर्गों संत समाज का भी आशीर्वाद लिया। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि हमें गुरु-पूजन पूरी आस्था और श्रद्धाभाव से करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए, गुरु-पूजन का यह पर्व हमें सद्मार्ग पर ले जाने वाले उन महापुरुषों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता अर्पित करने की प्रेरणा देता है, जिन्होंने अपने ज्ञान, त्याग और तपस्या से समाज, राष्ट्र और विश्व को नई राह दिखाई।