एनएसयूआई ने पुलिस मुख्यालय का किया घेराव

आज एनएसयूआई द्वारा उत्तराखंड में खस्ताहाल कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव किया जाना था। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी व प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता समेत अन्य छात्र नेताओं को उनके घरों से सुबह ही हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए छात्र नेताओं को नेहरू कॉलोनी पुलिस चौकी लाया गया। इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी नेहरू कॉलोनी चौकी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बहुत देर तक मान मनोबल के बाद एनएसयूआई पदाधिकारी डीजीपी उत्तराखंड से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करने को तैयार हुए। एनएसयूआई ने निम्नलिखित मांगपत्र डीजीपी को सौंपा

 

1) अंकिता भंडारी हत्याकांड में एसआईटी द्वारा की जा रही जांच को लेकर जनता में अविश्वास का माहौल है हमारी मांग है कि पुलिस इस संबंध में अभी तक की गई कार्यवाही को लेकर सार्वजनिक प्रेस वार्ता कर प्रदेश की जनता को बताएं और चार्जशीट को सार्वजनिक किया जाए।

2) अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी की जानकारी को सार्वजनिक किया जाए साथ ही रिजॉर्ट तोड़ने वाले व आगजनी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

3) केदार सिंह भंडारी मामले में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा बनाई गई रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

4) राजधानी देहरादून अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है गाड़ियों में प्रतिबंधित हथियार व लाठी डंडों का मिलना अब आम हो गया है इसको लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।

अतः महोदय आपसे निवेदन है कि उपरोक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही करने की महती कृपा कीजिएगा।

उपरोक्त मांगों पर डीजीपी द्वारा जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा की,“ यदि हमारी मांगों एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही नहीं की गई तो एनएसयूआई पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी घेराव करेगी।”

एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक विकास नेगी ने कहा कि “ पहाड़ों से छात्र मैदानों में शिक्षा वह कोचिंग के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन उनके साथ हो रही अप्रिय  घटनाओं को लेकर परिवार दहसत में हैं।”

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान, आयुष गुप्ता, कमल कांत, आयुष सेमवाल, उदित थपलियाल, प्रकाश नेगी, वाशु शर्मा, राहुल जग्गी, अंकित बिष्ट, उज्ज्वल सेमवाल, दिव्या, अंजली, काजल, भुवन पांडे, सागर सेमवाल, गौरव नेगी, शुभम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *