सुंदरनगर (मंडी)। मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस से शनिवार सुबह करीब 11 बजे डेढ़ किलो चरस बरामद की। यह चरस एक बैग में रखी गई थी। पुलिस ने चरस को कब्जे में ले लिया है। बीएसएल थाना पुलिस ने जलाशय के किनारे सुबह करीब 11 बजे नाका लगा रखा था। इस दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान अंदर रैक में रखे एक लैपटॉप बैग के मालिक के बारे में पूछताछ की तो कोई सामने नहीं आया। बस के परिचालक ने भी बैग को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की।
जब बैग खोला गया तो उसमें 1.526 किलोग्राम चरस बरामद हुई। बैग में एक जीन की पैंट और युवती का स्टॉल भी मिला है। बैग किसका है इसको लेकर कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर डीएसपी भारत भूषण भी मौके पर पहुंचे। परिचालक, चालक और बस में सवार यात्रियों से पूछताछ में बैग मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि बीएसएल थाना में चरस बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद