उत्तराखंड रोडवेज को यूपी से मिले 100 करोड़ रुपए

सालों से घाटे में चल रहे उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए अच्छी खबर है, यूपी सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम को परिसंपत्तियों के बंटवारे के बकाया 100 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। करीब 19 साल बाद रोडवेज की परिसंपत्तियों के विवाद का पटाक्षेप हो गया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये जानकारी दी, उन्होंने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी प्रकट किया है।

बीते साल 18 नवंबर 2021 को यूपी के मुख्यमंत्री योगी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के बीच रोडवेज के बंटवारे के रूप में उत्तराखंड को 205 करोड़ रुपये देने पर सहमति बनी थी, जिसमें से 105 करोड़ रुपए पहले ही मिल चुके हैं, बाकी के 100 करोड़ रुपए यूपी सरकार ने अब जारी किए है।