चित्रकूट जिले के मानिकपुर काली घाटी में बड़ा हादसा हुए। अनियंत्रित होकर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस खाई में जा गिरी। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को सीएससी मानिकपुर में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायल सभी चित्रकूट जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।