उत्तराखंड सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में 10 अधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं। इनमें अभीतक 2 अनुवादक एवं 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी शामिल हैं। इन सभी का सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी के रिक्त पदों पर प्रमोशन किया गया है। जिसमें वेतन स्तर 7 एवं वेतनमान 44900-142400 पर पदोन्नत किया है, इसमें 2वर्ष की परिवीक्ष अवधि पर कार्य करना होगा।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में दीपा गौड़, दिनेश कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, गिरिजा शंकर जोशी, अजनेश राणा, मनोज कुमार सती, वीरेंद्र सिंह राणा, ज्योति सुंदरियाल, अहमद नदीम एवं जानकी देवी शामिल हैं। इन उपरोक्त अधिकारियों के प्रोमोशन आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनके नवीन तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।