भारी बारिश के चलते आज मसूरी-देहरादून मार्ग पर घनानंद स्कूल के पास एक बड़ा पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी जिम्मेदार लोगों को दी।
पेड़ गिरने की सूचना पाकर मसूरी नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान, वन विभाग और लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सड़क पर गिरे पेड़ को वन विभाग की टीम ने जेसीबी से काटकर रास्ते से हटाया, उसके बाद फिर से यातायात सुचारू कर दिया गया है। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने कहा सुबह से ही मसूरी में तेज बारिश होने से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है, मसूरी देहरादून के पास घनानंद स्कूल के पास पेड़ गिरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने यहां यातायात सुचारू किया।