मौसम विभाग ने आज अत्यधिक भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र गर्जन के होने की चेतावनी दी है। अतः सम्मानित जनता,यात्रियों एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि आप जनपद नैनीताल आगमन के दौरान सावधानी पूर्वक यात्रा करने का कष्ट करें तथा अधिक वर्षा होने पर किसी सुरक्षित स्थान पर रूकने का कष्ट करें।
किसी बड़े पेड़ व खिसकने वाले चट्टानों या पहाड़ के आसपास ना रुके अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करने पर विचार करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा भारी बारिश के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों एवं नदी-नालों के किनारे बसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षा के दृष्टि से नदी-नालों के किनारे ना जाने की एडवाइजरी जारी की गई। जनपद के समस्त अधिकारी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी पुलिस आपदा प्रबंधन टीम एवं SDRF टीम को मय आपदा उपकरणों के अलर्ट रहने हेतु निर्देशित किया गया है।