श्री केदारनाथ में हुई बर्फबारी, सफेद चादर से ढका पहाड़ों की रानी मसूरी

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनोल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने के बाद मसूरी शहर के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है व लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।

वहीँ बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों ने मसूरी व आसपास के क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है। बर्फबारी होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यापारियों में पर्यटकों के आगमन के अनुमान से खुशी है वहीँ स्थानीय काश्तकारों के चहरे खिल उठे हैं।

 

केदारनाथ धाम मैं 3 फीट से अधिक बर्फबारी

कल देर रात्रि से रुद्रप्रयाग जिले में रिमझिम बारिश जारी है जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है वहीं विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हो रही है। पूरी केदारपूरी ने बर्फ मखमली चादर ओढ़ ली है अभी तक धाम में 3 फीट से अधिक पर बारिश हो चुकी है।

केदारनाथ मंदिर के साथ ही आस पास के सभी भवन, पैदल मार्ग और पूरी केदारपुरी मे हर तरफ बर्फवारी दिख रही है। वहीं दूसरी बात करें तो मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता दुगलबिट्टा में भी मैं बीच में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां सैलाना की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और इससे स्थानीय लोगों बेरोजगार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

 

गंगोत्री धाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी

उत्तरकाशी  जनपद में देर रात से शर्द बर्फवारी का मौसम शुरू हो गया है। तापमान में भारी गिरावट से सीत लहर देखने को मिल रही है। जंहा निचले इलाको में बारिश व शीतलहर देखने को मिल रही है वहीं उच्च हिमालय गंगोत्री धाम में बर्फबारी लगातार जारी है। गंगोत्री धाम में देर रात से ही रही बर्फवारी हो रही है।

गंगोत्री धाम में माँ गंगा का मंदिर सफेद चादर ओढ़े हुए नजर आ रहा है। वही हर्षिल, झाला, माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा में भी बर्फबारी हो रही है। वही सुखी टॉप तक बर्फबारी देखने को मिली रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *