बैकडोर से हुई भर्तियों की जांच के लिये स्पीकर ऋतु खंडूरी ने बनाई अधिकारियों की एक्सपर्ट कमेटी

विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों की जांच के लिये स्पीकर ऋतु खंडूरी ने बनाई एक्सपर्ट अधिकारियों की कमेटी। सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस डीके कोटिया अध्यक्ष होंगे कमेटी के, वरिष्ठ आईएस अवनेंद्र नयाल और सुरेंद्र सिंह रावत, ये तीनों आईएएस कमेटी में शामिल हैं। एक महीने में जांच रिपोर्ट देंगे। वर्ष 2000 से 2011 और 2012 से 2022 के मध्य 2 चरणों को ध्यान में रखकर नियुक्तियों और भर्तियों की जांच होगी।

विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल को जांच होने तक छुट्टी पर भेजा गया है। वे जांच समिति के सामने आवश्यकतानुसार हाजिर होते रहेंगे। क्योंकि मुकेश सिंघल का प्रमोशन नियमावली को दरकिनार करके करने का आरोप लगाया गया है।
स्पीकर ऋतु खंडूरी ने कैनेडा और दिल्ली के दौरे से लौटते ही प्रेसवार्ता की है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड विस सर्वोच्च सदन है, इसकी गरिमा बनाये रखना मेरा दायित्व है। युवाओं को आश्वस्त करना चाहती हूं, निराश नहीं करूंगी। अनुशासनहीनता अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं है। कड़वे निर्णय लेने पड़ेंगे तो बिल्कुल लिए जाएंगे। सारे मामले की जांच निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी। स्पीकर में कहा है कि स्पीकर को भर्ती का विशेषाधिकार होता है लेकिन उस विशेषाधिकार को इस्तेमाल करने का फ्रेमवर्क क्या होना चाहिए इसको भी जांच में देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *