उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार के बजाय अब पांच मार्च को नई दिल्ली में होगी। दिल्ली के लिए रवाना हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक टलने की सूचना मिलने पर बीच रास्ते से वापस देहरादून लौट गए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भक्त चरण दास की अध्यक्षता में गठित प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में गत दिवस भी हुई थी। अगली बैठक शनिवार को होनी थी।
इस बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को देहरादून से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा दिल्ली रवाना हुए, लेकिन उन्हें मेरठ से वापस लौटना पड़ा। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब पांच मार्च को दिल्ली में होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सम्मिलित होंगे।