पहाड़ो की रानी मसूरी में इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है। जहां एक ओर व्यवसाय में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दुश्वारियां भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी भीड़ के आने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह पर जाम लगने से लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ रहा है और काफी परेशानी हो रही है। बात करें पुलिस प्रशासन की तो पुलिस भी व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। लेकिन जाम के झाम से निजात नहीं मिल पर रही है। जहां पर्यटक घण्टों जाम में फंस रहे हैं और यहां पर जाम लगने से काफी परेशानी हो रही है। दिक्कत यह भी है कि लोग सड़कों पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिससे कि लंबा जाम लग जाता है।
इसके साथ ही पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर मसूरी में पानी की बहुत बड़ी समस्या शुरू हो गर्द है। जिस कारण लंबा जाम लग जाता है। हालाकिं इन सबके बावजूद कई किलोमीटर दूर से आये पर्यटक मसूरी में ठंडे मौसम का आनंद ले रहे हैं।