कोटद्वार में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने निकाली तिरंगा यात्रा, 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के नेतृत्व में आज कोटद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली गई, तिरंगा यात्रा निकालकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने हर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संदेश दिया, हाथ में तिरंगा थामे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कोटद्वार के कई इलाकों में गईं और लोगों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए जागरूक किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है, इसी दौरान 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी देश या राष्ट्र की आजादी का 75 साल पूरा होना अपने आप में गौरव की बात है, केंद्र व प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया है, तिरंगे की ताकत 130 करोड़ भारतीयों को एकजुट करने की है, आने वाली पीढ़ियों को इससे संदेश दिया जा रहा है कि हम सब भारत को एकजुट रखेंगे, भारत को आगे बढ़ाएंगे, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा लहराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *