आज दिनांक 25 जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा जनक्रांति के नायक रहे अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी की पुण्य तिथि पर नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही युवा साथी लुशुन तोड़रिया एवम हिरदेश शाही द्वारा नीम एवं हार सिंहार के भेंट किए पौधे सुमन जी की स्मृति में श्रीदेव सुमन अमर रहे नारों के साथ शहीद स्मारक प्रांगण में पौधा लगाया। जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सुमन जी के त्याग तपस्या से प्रेरणा ले एवं इस राज्य को बचाने और संवारने के लिए जनहितो के लिए मशाल जलायें रखे। रामलाल खंडूड़ी एवं प्रभात डंडरियाल ने कहा कि हमे वीर शहीद सुमन जी के सपनो को साकार करने की दिशा में आगे बढ़कर मूर्त रूप देना होगा और अपनी पीढ़ी को ऐतिहासिक महापुरुषों के बारे में बताना होगा।
आज मुख्य रूप से जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , रामलाल खंडूड़ी , कमला पन्त, सुशील त्यागी , प्रभात डंडरियाल, मोहन रावत , विपुल नोटियाल , क्रांति कुकरेती , विनोद असवाल , सतीस धोलाखंडी , सुरेश नेगी , धर्मानन्द भट्ट , सुमित थापा (बंटी) मौजूद रहे।