उत्तराखंड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है, नेपाल के काठमांडू में तैनात सी आई एस एफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दीपक अधिकारी की अकस्मात मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मचा गया है। मृतक जवान की पहचान दीपक अधिकारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र का रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के ढेला गांव निवासी 32 वर्षीय दीपक अधिकारी सीआइएसएफ जवान थे। वर्तमान में उनकी तैनाती काठमांडू के लैंचोर स्थिति भारतीय दूतावास में थी, जहां सोमवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
दीपक दस साल पूर्व सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे। मृतक जवान अपने दो भाईयों में बड़े थे। मृतक का छोटा भाई धीरज अधिकारी वन निगम में तैनात है।पांच साल पहले ही दीपक की शादी हुई थी। उनका एक ढाई साल का बेटा है, फिलहाल जवान की मौत का कारण का पता नहीं लग सका।