क्या आपने कभी बीयर की बहार के बारे में सुना है आइए हम बताते हैं कि यह बहार गर्मियों के मौसम में कहां आई है!
इन दिनों भीषण गर्मी में बीयर (Beer) पीने वालों की मौज है। दिल्ली में इन दिनों पानी के भाव बीयर बिक रही है। जिस वजह से लोग गर्मी में बीयर (Beer) का जमकर मजा ले रहे हैं। यहां तक कि मेरठ और आसपास के जिलों के शराब के शौकीन और बियर प्रेमी दिल्ली से सस्ते दामों में बीयर (Beer) लाकर गर्मी में उसका लुफ्त उठा रहे हैं। मेरठ में जहां एक बीयर की कैन की कीमत 120 रुपये से अधिक है। वहीं दिल्ली में 50 रुपये में बीयर की कैन मिल रही है।
वहीं बीयर की बिक्री पर भी दिल्ली में ऑफर चल रहा है। दिल्ली में एक बीयर (Beer) के साथ एक फ्री दी जा रही है। इससे दिल्ली के नजदीक रहने वाले एनसीआर के लोगों के लिए गर्मी में बीयर का मजा दुगना हो रहा है। मेरठ से प्रतिदिन दिल्ली आने—जाने वाले लोग शाम को बीयर की पेटी लेकर लौट रहे हैं। इसके चलते मेरठ के बीयर शॉप और आबकारी विभाग की ब्रिकी पर इसका असर पड़ रहा है। मेरठ ही नहीं नोएडा और गाजियाबाद के लोग भी दिल्ली से बीयर खरीद रहे हैं। बताया जाता है कि दिल्ली में कई स्थानों पर तो बीयर की कीमत पानी से भी सस्ती है। बीयर (Beer) का कैन 25 फीसदी छूट व एक के साथ एक फ्री ऑफर के बाद मात्र 50 रुपए का पड़ रहा है।