अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुए हैं. देश भर में इस योजना के विरोध के बीच अब कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना शुरू कर दिया है।
रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने भी कमर कस ली है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्र और कई विपक्षी दलों ने आज भारत बंद का एलान किया है, राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में इस भारत बंद के एलान को लेकर पुलिस अलर्ट पर हो गई ।