बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री बैठक में शामिल हुए। विभिन्न मुद्दों पर भाजपाइयों ने विचार विर्मश किया। जिसमें राज्यों में विकास से लेकर पार्टी के संगठन को ओर मजबूत करने की चर्चाएं की।
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और उससे पहले इसी साल सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे दस राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसना शुरू कर दिया है। बीते दिन से शुरू हो रही पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिशन 2024 और विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा हुई।