उत्तराखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है, इस समय उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर आई हैं। कांग्रेस पार्टी हाईकमान से उत्तराखंड के सभी विधायकों को दिल्ली का बुलावा आया हैं। जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दिल्ली पहुंच भी गए हैं, वहीं प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए है, कांग्रेस के बाकी सभी विधायक देर रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम और राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने की योजना बना रही है। इसलिए उत्तराखंड के सभी नेताओं को कांग्रेस हाईकमान का दिल्ली के लिए बुलावा आया है।