‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी में पेशी को लेकर आज कांग्रेस ने ईडी के उपक्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने ईडी के बन्द गेट से कूदकर अंदर घुसने की भी कोशिश की। जिसको पुलिस बल और ईडी ऑफिस सुरक्षाकर्मियों के प्रयास से रोक दिया गया।
क्रॉस रोड स्थित ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के उपक्षेत्रीय कार्यालय पर कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों का जमावड़ा सुबह करीब 11बजे से ही लगना शुरू हो गया था। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया। इसमें उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक फुरकान अहमद, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल एवं राजेन्द्र भंडारी शामिल हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, सूर्यकांत धस्माना, महामंत्री पीके अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, पूर्व विधायक राजकुमार, शांति रावत, पायल बहल, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा सहित कई विधायक, महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी, सेवादल कार्यकर्ता भी शामिल हुए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जबतक आज ईडी पूछताछ के बाद राहुल गांधी को छोड़ नहीं देती है तबतक ये धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरने वाली सरकार बताते हुए नारे लगाए और रामधुन की भी इसी आधार पर पैरोडी बनाकर गई।