कोरोना का खतरा फिर बढ़ रहा है। उत्तराखंड में देहरादून बना हॉट स्पॉट। प्रदेश में पिछले दो महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। देहरादून जिला फिर से संक्रमण का हॉट स्पॉट बन रहा है। तीन दिनों में जिले की संक्रमण दर 8 प्रतिशत से ऊपर है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 67 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण को खतरा बढ़ रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में देहरादून जिले में लगातार संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं जबकि सैंपलों की जांच कम हो रही है। प्रदेश में मई महीने के बाद एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 67 नए मामले मिले हैं।