देहरादून के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीनानाथ सलूजा आज हमारे बीच नहीं रहे। वहीं राजधानी देहरादून की विकास की बात की जाएं तो दीनानाथ सलूजा का नाम भी बहुत सम्मान से लिया जाता है ऐसे में आज उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या मे लोग उन्हें श्रद्धांजलि दें रहे हैं।
वहीं कांग्रेस के नेता प्रदीप जोशी ने कहा कि बहुत दुखद देहरादून की शान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आदरणीय दीनानाथ सलूजा जी हमारे साथ नहीं रहे, एक युग का अंत। विनम्र श्रद्धांजलि।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि देहरादून नगर पालिका के 1980 के दशक में अध्यक्ष व नेशनल न्यूज़ एजेंसी के स्वामी, कई सामाजिक संस्थाओं से, दयाल बाग के सेवा कार्यों को समर्पित, हर पल ज़रूरत मंद लोगों के तन मन व धन से सहायता को तत्पर श्री दीना नाथ सलूजा का अतिदुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। देहरादून ही नहीं पहाड़ के कई लोगों ने अपना एक सहारा खो दिया है। उनका देहरादून के सामाजिक ,साहित्यिक व सांस्कृतिक जगत में अपूर्व योगदान रहा। उनकी अपूरणीय क्षति का शून्य भरा जाना असम्भव है।