देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन धरने का आज छठवां दिन हैं , विधानसभा भवन के बाहर कार्मिक अपने बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं , बर्खास्त होने के बाद कार्मिकों का कहना है की हमारे सामने बच्चों का भरण पोषण करने का संकट पड़ गया है वही अब कार्मिकों के बच्चे भी स्पीकर से न्याय की गुहार लगायेंगे।
बर्खास्त कर्मचारियों का विधान सभा अध्यक्ष पर आरोप है की दिल्ली, हरियाणा, बिहार के लोगों को निजी स्टाफ में रख कर उत्तराखंड के युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा हैं उनका कहना हैं की विधान सभा अध्यक्ष के निजी स्टाफ में वर्तमान में सलाहकार, ओएसडी, पीआरओ, उप सूचनाधिकारी सभी बाहर के राज्यों से हैं, बाहर के स्टाफ का उत्तराखंड के विकास एवं भावनाओं से कोई सरोकार नहीं है।