दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत तीर्थ स्थानों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान

‘आज देहरादून उत्तरांचल प्रेस क्लब में मिशन हिल एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज पीपल ट्रस्ट शास्त्री नगर देहरादून द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई, जिसका उद्देश्य सबको यह अवगत कराना था कि मिशन हील एनवायरमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज पीपल के द्वारा दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता हेतु जन जागरण अभियान का आयोजन 15 जून से 18 जून के मध्य तक करने जा रही है। यह यात्रा गौरी कुंड से श्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। जिसे मुख्यमंत्री धामी द्वारा और कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा मुख्यमंत्री आवास से हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा ।

ट्रस्ट के द्वारा पिछले कई सालों से दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ जन सहभागिता वह साहसिक और प्रेरणादायक कार्यों से दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास बढ़ाने व उनको सम्मानित जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के लिए यह यात्राएं की गई है। ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए कृत्रिम अंगों की सहायता से पैदल यात्रा का आयोजन पहले भी किया गया है जिसमें गंगोत्री से गोमुख केदारनाथ तक की पैदल यात्रा भी की गई है।

पर्यावरण संरक्षण एवं तीर्थ स्थानों की स्वच्छता के लिए जन जागरण अभियान के साथ साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार नौटियाल (प्रोस्थेटिस्ट एवं ऑर्थोटीस्ट) और ट्रस्ट के सचिव विशाल पंचोली, दिनेश भुजवान, लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा सुरजन सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, राकेश लाल, राजेश सोलंकी एडवोकेट अजय शेखर , सोबत सिंह नकोटी, प्रांजल नौटियाल, परमवीर सिंह, राजकुमार छाबड़ा, दीपक छाबड़ा गौरव बहुगुणा, सुरेंद्र सिंह कुंवर प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *