उत्तराखंड : सत्र को लेकर आदेश जारी 7 जून से गैरसैंण में विधानसभा सत्र होगा। इसी सत्र में धामी सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके साथ आर्थिक सर्वेक्षण भी आएगा। सीएम धामी इन दिनों लगातार बजट को आम जनता के अनुरूप बनाने के लिए लगातार जन संवाद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 7 जून से गैरसैंण में सत्र के दौरान ही राज्यसभा सांसद का चुनाव होगा। उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव गैरसैंण में ही होगा।