राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शनिवार को मद्रास रेजिमेंट में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पहुंची और यहां पौधरोपण किया। इसके बाद अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के लिए है।
यहां सभी अधिकारी हैं, मंत्री हैं, सेना के अधिकारी हैं, होमगार्ड और एनसीसी हैं लेकिन पौधरोपण के लिए इतना छोटा गड्ढा खोदा है। पौधा इतना बड़ा है और गड्ढा जरा सा है। आखिर पौधे को कैसे सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूँ अव्यवस्थाओं पर जरूर डांट लगाती हूँ। आप लोग ने इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं किया। यह अच्छी बात नहीं है।