उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग में आने वाले दिनों में कुछ बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे, जिसमें सबसे अहम यह है कि स्वास्थ्य विभाग को अब तक तबादला एक्ट ट्रांसफर एक्ट से बाहर रखा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बकायदा इसके लिए कैबिनेट बैठक में लाने के निर्देश दे दिए हैं वही मंत्री ने अब 258 से बढ़ाकर 258 जांच निशुल्क किए जाने तथा पुरानी एंबुलेंस को शव वाहन के रूप में इस्तेमाल किए जाने के आदेश भी दिए हैं।
गत दिवस स्वास्थ्य महानिदेशालय में हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कुछ अहम फैसले प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने की दिशा में दिए हैं , जिसके तहत अब प्रदेश के राज्य के अस्तित्व अस्पतालों में निशुल्क पैथोलॉजी जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
पूर्व में जहां 207 जांच फ्री थी अब उन्हें बढ़ाकर 258 किया जाएगा यहीं नहीं पहाड़ी जिलों में खुशियों की सवारी का विस्तार करते हुए वाहनों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्णय भी लिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट में पुरानी हो चुकी एंबुलेंस को सब वाहन के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का महत्वपूर्ण फैसला भी लिया गया है, स्वास्थ्य मंत्री ने अब तक स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से अलग रखने के निर्देश भी दिए हैं जिसके लिए कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव लाया जाएगा।