रामनगर में इन दिनों परिवहन विभाग वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चला रहा है। चेकिंग के दौरान विभाग ने दिल्ली से रामनगर यात्रियों को लेकर आ रही एक बस को बिना परमिट के संचालन करने के आरोप में सीज किया है। इसके साथ ही विभाग ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो रेंज में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सैलानियों को भ्रमण कराने के आरोप में एक जिप्सी को भी सीज करने की कार्रवाई की है।
रामनगर के एआरटीओ संदीप वर्मा का कहना है कि प्रवर्तन अधिकारी नेहा झा कर्मचारियों के साथ पीरुमदारा इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच उन्हें दिल्ली से एक बस आती हुई दिखाई दी जिसमें यात्री सवार थे। उन्होंने इस बस को रोककर बस के प्रपत्र चैक किए जिसके बाद पता चला कि यह बस बिना परमिट के यात्रियों का टिकट काटकर डग्गामारी में चल रही है।
उन्होंने बस के समय संचालन को लेकर बस को तुरंत सीज करने की कार्रवाई की। वहीं दूसरे मामले में एआरटीओ संदीप वर्मा ने कहा कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग की फाटो रेंज के तहत सैलानियों को भ्रमण कराने वाले जिससे वाहनों की चेकिंग मालधनचौड में की गई चेकिंग के दौरान पकड़ी गई।
एक जिप्सी के प्रपत्र चेक करने पर पाया गया कि यह किसी पर लगी नंबर प्लेट किसी दूसरे वाहन की है जबकि इस जिप्सी का पंजीकरण किसी और नाम पर है। उन्होंने कहा कि इस जिप्सी को भी सीज करने की कार्रवाई की गई है और मामले की जांच की जा रही है।