अब पिथौरागढ़,बागेश्वर एवं चम्पावत में शामिल हुआ हाईटेक बोलेरो इण्टरसेप्टर

देहरादून:- पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखंड मुख्तार मोहसीन द्वारा बीते दिन तीन जनपदों पिथौरागढ़,बागेश्वर एवं चम्पावत में यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड द्वारा क्रय की गई तीन हाईटेक बोलेरो इण्टरसेप्टर को शामिल किया गया। पूर्व में 10 जनपदों में इण्टरसेप्टर चल रही थी परन्तु तीन जनपदों में शेष रह गई थी, अब राज्य के सभी जनपदों में इण्टरसेप्टर कार्य कर रही है। उक्त इण्टरसेप्टर का प्रयोग यातायात व्यवस्था में बेहतर तरीके से कार्य करने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए किया जायेगा। उक्त बोलेरों में एक उपनिरीक्षक एक चालक सहित एक सहकर्मी मौजूद रहकर कार्य करेंगे।06 ऑपरेटरों को 03 बोलेरो इण्टरसेप्टर में लगे सभी उपकरणों का प्रशिक्षण कराया गया है।

इन बोलेरो इण्टरसेप्टर में AI(Artificial Intelligence) value Add System भी है जिसके अन्तर्गत यह Auto Mode एवं Manual Mode में कार्य करेगा। इसमें निम्न बिन्दुओं में कार्यवाही AI के माध्यम से होगीः-

  1. बिना हेलमेट वाहन चलाना
  2. तीन सवारी वाहन चलाना
  3. ओवरस्पीड वाहन चलाना

इसमें 1TB Capacity 4 जी रुफ टॉप कैमरा एण्ड एनवीआर लगा है जिसका उपयोग कानून व्यवस्था एवं मानिटरिंग व वीडियों रिकार्डिंग के लिए किया जाएगा

उक्त बोलेरों इण्टरसेप्टर में निम्न उपकरण लगाये गये है जिनका प्रयोग प्रर्वतन की कार्यवाही में किया जायेगाः-

  1. लेसर स्पीड डिवाईस विद कैमरा
  2. ब्रीथ एनालाईजर
  3. बार लाईट विद एम्पलीफायर
  4. एलईडी डिस्पले बोर्ड
  5. 4 जी रुफ टॉप कैमरा एण्ड एनवीआर
  6. मॉनीटर एण्ड माउस
  7. प्रिन्टर विद पेपर रोल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *