कृषि मंत्री गणेश जोशी आज अपनी विधानसभा क्षेत्र मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री सतपाल महाराज से उनके सचिवालय स्थित कार्यालय में मुलाकात करने पहुंचे।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि दिलाराम बाजार स्थित सिंचाई विभाग की भूमि को फ्रीहोल्ड करने के संबंध में वार्ता के लिए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात का सुयोग बना। इस प्रकरण पर उन्होंने बहुत ही सकारात्मक रूख जाहिर किया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री घोषणाओं के संबंध में भी चर्चा की गई।
इस दौरान सचिव सिंचाई हरीश चन्द्र सेमवाल, प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।