आज शिवरात्रि के पर्व पर हरकी पैड़ी पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य गंगा ने गंगा पूजन किया, इस मौके पर मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज सावन की शिवरात्रि है, भगवान शिव ने बताया है कि वे शक्ति के बिना अधूरे हैं और शक्ति उनके बिना ठीक इसी प्रकार भ्रूण हत्या को खत्म किये जाने और इस प्रदेश को देवों की नगरी के साथ-साथ देवियों की नगरी से भी जाना जाए, ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए।
“मुझे भी जन्म लेने दो” के संकल्प के साथ मंत्री रेखा आर्या ने हरकी पैड़ी से कांवड़ उठाई, इस दौरान उन्होंने प्रदेश में बेटियों का लिंग अनुपात बेटों के बराबर करने का संकल्प भी लिया, इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी और महामंत्री हरिगिरि के साथ गंगा पूजन किया। यहां से कावड़ उठाने के बाद रेखा आर्य पैदल यात्रा पर ऋषिकेश के लिये निकल गई हैं, वहां वह वीरभद्र महादेव मंदिर में संकल्प को पूरा करने की प्रार्थना के लिए जल चढ़ाएंगी।
मंत्री रेखा आर्य कांवड़ियों के साथ करीब 25 किमी पैदल यात्रा करेंगी, जिसके बाद करीब 1300 वर्ष पुराने अंतिम पड़ाव वीरभद्र मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ संकल्प लिया जाएगा, मंत्री रेखा आर्य को विश्वास है कि इससे प्रदेश की रजत जयंती पर उत्तराखंड में लिंगानुपात समान होगा और देवियों की भूमि से एक संकीर्ण मानसिकता का विनाश होगा।