देहरादून : शुक्रवार को थाना प्रेमनगर पर वादी द्वारा अपनी मो साईकिल पल्सर 220 रंग काला) के चोरी होने की तहरीर पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना hcp गजेंद्र सिंह रावत के सुपुर्द की गई ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –
वाहन चोरी के मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून * द्वारा घटना के अनावरण हेतु निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर द्वारा निर्देशित किया गया ।
जिस पर उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रेम नगर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्त के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , मोटर साईकिल को दो संदिग्ध व्यक्ति ले जाते हुए दिखे, कल दिनांक 10 /7 /2022 को दौराने चेकिंग लक्ष्मीपुर तिराहे से आगे दो व्यक्तियों से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर 220 बरामद की गई, पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2022 धारा 379,411 IPC के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व उसके जुर्म से अवगत कराते हुए उक्त मोटर साईकिल बरामद की गई, व पकडे गये अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व बरामद मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1- सनी थापा पुत्र संजय थापा निवासी संगम पब्लिक स्कूल रोड श्यामपुर थाना प्रेम नगर देहरादून, 22 वर्ष ।
2- जितेंद्र पुत्र रतन पासवान निवासी गढ़ी कैंट चौक के पास थाना कैंट जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1- मोटर साईकिल – चेसिस न0-MD2A13EZ6FCC34836,पल्सर 220 रंग काला)
पुलिस टीमः—
1- उ0नि0 दीपक रावत थाना प्रभारी प्रेम नगर, जनपद देहरादून ।
2-उ0नि0 संदीप पवार चौकी प्रभारी झाझरा।
3-कानि0 विनोद कॉ0 नितिन ।
4-कानि0 अमित कुमार थाना प्रेम नगर ।