टपकेश्वर महादेव की निकाली गई शोभायात्रा, हेलीकॉप्टपर से हुई पुष्प वर्षा

देहरादून में आज टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस भव्य शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिसके लिए प्राइवेट चॉपर बुक किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए, साथ ही उन्होंने शोभायात्रा को रवाना किया। दो साल बाद टपकेश्वर महादेव की 21वीं भव्य शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू की गई, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

 

शोभायात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए पहली बार भगवान शिव के 11 रुद्र रूपों की झांकियां निकाली गई, शोभा यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक से होते हुए टपकेश्वर महादेव में समाप्त हुई। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि टपकेश्वर में साक्षात महादेव विराजते हैं, पवित्र सावन मास में टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकाली जा रही है और विशाल भक्तगणों का संगम देखने को मिल रहा है। सीएम धामी ने कहा कि ये हमारे लिए काफी शुभ है, इस बार कांवड़ मेले में करोड़ों कांवड़ियों ने भाग लिया, जिसके बाद टपकेश्वर महादेव की यात्रा हो रही है, इसमें भी हजारों लोग प्रतिभाग करेंगे।

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी पर भगवान की कृपा हो और भगवान सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, टपकेश्वर महादेव हम पर और पर पूरी प्रदेश के लोगों पर कृपा बनाए रखें। शोभायात्रा के दौरान शहरभर में स्टॉल लगाए गए, साथ ही साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न टीमें तैनात की गई थी। टपकेश्वर महादेव मंदिर के 108 श्री महंत कृष्णा गिरी महाराज के सानिध्य में शिवाजी धर्मशाला से सुबह 11 बजे आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शिव बारात, मथुरा वृंदावन, मेरठ और शहरभर के कलाकारों की ओर से शिव के विभिन्न स्वरूप की झांकियां निकाली, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और भजनों पर जमकर झूमे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *