देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर, राज्य के लोगों को अब इस बार भी महंगे इलाज शासन ने बचा लिया है। दरअसल हर साल 10% तक यूजर चार्ज बढ़ने के आदेश को पिछली बार चुनाव के चलते नहीं बढ़ाया गया था।
इस बार फिलहाल यूजर चार्जेस को नहीं बढ़ाया जा रहा है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि इस साल भी लोगों को पुरानी दरों पर ही उपचार मिल सकेगा जो राज्य के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि राज्य का एक बड़ा तबका सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने आता है जिसे हर साल एक जनवरी से बड़ी हुई दरों से उपचार कराना पड़ता था लेकिन इस बार शासन ने यूजर चार्जेस ना बढ़ाने का निर्णय लिया है।