दो और कुख्यात ईनामी अपराधी एसटीएफ के शिकंजे में

देहरादून:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा कुख्यात ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलायी जा रही मुहिम का आज एक और सफल परिणाम देखने को मिला कि एसटीएफ की एक टीम द्वारा पानीपत हरियाणा मे छापा मारकर हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार रूपये के इनामी अपराधी की गिरप्तारी की गयी वहीं दूसरी एसटीएफ टीम द्वारा बाजपुर उद्यमसिंहनगर में दबिश देकर 15 हजार रूपये के इनामी अपराधी की गिरप्तारी की गयी है।

STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी
STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पिछले 24 घण्टों के अन्दर एसटीएफ टीम द्वारा अलग अलग जगहों से दो इनामी अपराधियों की गिरप्तारी की गयी है,जिसमें से गिरप्तार किया गया एक इनामी अपराधी सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा ने दिनांक 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर के साथ लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना रूड़की में अभियोग पंजीकृत किया गया था, तब से यह अपराधी लगातार अपनी गिरप्तारी से बच रहा था,जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था। उक्त फरार अपराधी की पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर हमारी एसटीएफ टीम द्वारा कल देर रात्रि में उक्त अपराधी की गिरप्तारी पानीपत हरियाणा से की गयी है। इसके अलावा दूसरा ईनामी अपराधी एक शातिर ठग है, जो कि थाना केलाखेड़ा, उद्यमसिंहनगर से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरप्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उद्यमसिंहनगर द्वारा 15000 रूपये की घोषणा की गयी थी, को भी एसटीएफ की कुमायूं युनिट द्वारा कल देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरप्तार किया गया हैै ।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा यह भी बताया गया कि पिछले 24 घंटे में एसटीएफ द्वारा दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा एसटीएफ की सभी टीमों द्वारा अलग अलग राज्यों में इनामियों की गिरप्तारी हेतु दबिशे दी जा रही हैं जिसके परिणाम स्वरूप अब तक पिछले 1 महीने में 13 इनामियों की गिरप्तारी की जा चुकी हैै।

 सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना, थाना समलखा, पानीपत,हरियाणा।
हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *