Uttarakhand Board Result 2022: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज छह जून को जारी किया जाएगा। UK Board हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज सोमवार को शाम 4 बजे परिषद कार्यालय, रामनगर में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी किए जाएंगे। इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत हाईस्कूल में कुल 1,29,778 और इंटरमीडिएट में कुल 1,13,164 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद से ही लाखों छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।