उत्तराखंड सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए आधुनिक तकनीक का नया हेलीकॉप्टर लेने की तैयारी में है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण यानी यूकाडा के ज़रिए नया हेलीकॉप्टर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार हालांकि सरकार के सामने अभी नया हेलीकॉप्टर लेने में ये मुश्किल है कि नया खरीदने में प्रक्रिया काफी जटिल होने के काफी समय लगता है, माना जा रहा है कि राज्य की जरूरत और आधुनिक तकनीकी का ध्यान रखते हुए नया हेलीकॉप्टर खरीदने में करीब दो वर्ष का समय लग सकता है क्योंकि जरूरत के मुताबिक हेलीकॉप्टर निर्माण किया जाता है।
और उसकी तकनीकी प्रशिक्षण आदि भी शामिल होता है। सूत्रों के अनुसार सरकार लीज पर हेलीकॉप्टर लेने की तैयारी कर रही है इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभिक चरण में शुरू हो चुकी है ताकि जबतक नया हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया पूरी हो तबतक लीज पर नया हेलीकॉप्टर लिया जाए। क्योंकि वर्तमान हेलीकॉप्टर जिसमें सीएम वर्तमान समय में राज्यभर के हवाई दौरे करते हैं वो पुरानी तकनीक का पुराना हेलीकॉप्टर है।