देहरादून की सड़कों पर जल्द पाँच और इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून के कई मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, वहीं इन 5 और बसों के चलने से शहरियों को आवाजाही में काफ़ी आसानी हो जाएगी।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराने वाली निजी कंपनी ने 31 मई तक पांच बसें मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। स्मार्ट सिटी परियोजना के सी.ई.ओ एवं जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि इलेक्ट्रिक बसें मुहैया कराने वाली कंपनी ने समय पर बसें नहीं मुहैया कराई तो कम्पनी पर कार्यवाही भी की जाएगी।
दून को मिलेगी 30 इलेक्ट्रिक बस
इस स्मार्ट सिटी योजना के तहत राजधानी में में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है फ़िलहाल अब तक सिर्फ़ दस बसें ही संचालित हो रही है जबकि बीस बसों की आपूर्ति होनी है इन सभी बसों का संचालन दो साल पूर्व किया जाना था लेकिन कम्पनी के अफ़सरों ने यह तर्क देकर बसे मुहैया कराने से पल्ला झाड़ लिया कि कोरोला के चलते चीन से कलपुर्ज़े नहीं आ रहे है जिससे बसों की आपूर्ति में दिक्क्त आ रही है।