पेट्रोल-डीजल के उत्तराखंड में रेट हुए जारी

उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं। आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल में 2 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़त हुई है। जिसके बाद राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.30 प्रति लीटर और डीजल ₹90.34 प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में तेल की कीमतें में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद दामों में इजाफा होता है।

वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल के दाम में 16 पैसे की कमी देखी गई है। ऐसे में हरिद्वार में पेट्रोल के दाम ₹94.30 प्रति लीटर और डीजल के दाम ₹ 89.41 रुपए प्रति लीटर हैं।

कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत बने हुए हैं। हल्द्वानी ₹94.44 और डीजल ₹89.58 में बिक रहा है। उधर, रुद्रपुर की बात करें तो पेट्रोल ₹94.62 डीजल ₹89.75 प्रति लीटर बिक रहा है। रुद्रपुर में आज डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *